संगड़ाह में कोविड संक्रमण तथा सूखे की स्थिति पर कल होगी समीक्षा बैठक 

संगड़ाह में कोविड संक्रमण तथा सूखे की स्थिति पर कल होगी समीक्षा बैठक 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह  19-04-2021

उपमंडल संगड़ाह में कोरोना संक्रमण अथवा कोविड-19 तथा सूखे की स्थिति को लेकर कल मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। 

एसडीएम संगड़ाह द्वारा बैठक के लिए नियमानुसार डीएफओ रेणुकाजी, एसडीपीओ संगड़ाह, कमांडेंट होमगार्ड नाहन, डीपीआरओ, तहसीलदार, फायर ऑफिसर, बीएमओ, बीडीओ, थाना प्रभारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग तथा बीडीसी अध्यक्ष संगड़ाह आदि को बुलाया गया है। 

बैठक में संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधो के अलावा व्यापार मंडल संगड़ाह, क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों तथा तथा स्थानीय प्रेस क्लब के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, मंगलवार प्रातः 11 बजे उक्त बैठक आयोजित होगी। 

बैठक में कोविड-19 तथा क्षेत्र में सूखे की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कुंभ मेले से लौटे सभी लोगों से कोविड टेस्ट करवाने की अपील की। गौरतलब है कि संगड़ाह में फायर स्टेशन न होने के चलते जहां गत माह से क्षेत्र की तीन पंचायतों में आगजनी से 4 लोगों की फसलें, 3 पालतू पशु व 3 पशुशालाएं जलकर राख हो चुकी हैं। 

वही सूखे से लहसून, मटर व गैहूं आदि रबी की फरलों को काफी नुक़सान हुआ है। गत 2 सप्ताह में स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में 25 लोग कोविड पॉजिटिव पाए जाने के चलते भी इस बैठक में सभी अधिकारियों तथा अन्य लोगों का पंहुचना जरूरी समझा जा रहा है।