संगड़ाह महाविद्यालय में शिक्षकों के 50 फ़ीसदी खाली पदों के मुद्दे पर एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन

एनएसयूआई ने क्षेत्र में रोष रैली निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी......

संगड़ाह महाविद्यालय में शिक्षकों के 50 फ़ीसदी खाली पदों के मुद्दे पर एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   12-10-2021

विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी के कॉलेजों व स्कूलों में चल रहे रिक्त पदों के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यहां शिक्षा ग्रहण करने आने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों का प्रवक्ताओं व अध्यापकों के रिक्त पद होने के चलते भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। 

जिसके विरोध में आज एनएसयूआई ने क्षेत्र में रोष रैली निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई के कार्यकर्ता आर्य कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के कॉलेजों व स्कूलों में इन दिनों प्रवक्ता व अध्यापकों के रिक्त पद छात्रों के लिए परेशानी बने हैं। 

जिसके विरोध में आज एनएसयूआई ने संगड़ाह बाजार में रोष रैली निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कॉलेजों व स्कूलों में रिक्त पद होने के चलते सैकड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 

लगातार प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग को अवगत करवाए जाने के बावजूद भी आज तक यहां रिक्त पड़े पदों को नहीं भरा गया है । जिसके चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। 

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द रिक्त पड़े पदों को भरा जाए। अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन  करेगी ।