सातवें वेतनमान के लाभ से वंचित कालेज के शिक्षकों ने काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध 

राजकीय महाविद्यालय सोलन की एचजीसीटीए इकाई द्वारा आज महाविद्यालय में काले बिल्ले लगाकर गेट मीटिंग की गई

सातवें वेतनमान के लाभ से वंचित कालेज के शिक्षकों ने काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध 
 

 यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 27-04-2022


राजकीय महाविद्यालय सोलन की एचजीसीटीए इकाई द्वारा आज महाविद्यालय में काले बिल्ले लगाकर गेट मीटिंग की गई। प्रेस सचिव एचजीसीटीए सोलन  महाविद्यालय इकाई डॉ. राजन तंवर  ने बताया कि इस गेट मीटिंग का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के लाभों से छह वर्ष बाद भी वंचित करना रहा है। 

 
 
यद्यपि भारतवर्ष के सभी राज्यों में हिमाचल प्रदेश को छोड़ कर के यूजीसी वेतनमान लागू कर दिए गए हैं किंतु हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसमें यह वेतनमान 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी लागू नहीं किए गए हैं।
 
 

 इस गेट मीटिंग में निर्णय लिया गया कि एक मई, 2022 को राज्य स्तरीय बैठक में मंडी के बल्लभ कॉलेज में होगी। इस बैठक में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। यदि सरकार ऐसा ही ढुलमुल रुख अपनाती है तो शिक्षक सड़कों पर आने के लिए भी बाध्य हो जाएंगे।