स्थानीय विधायक डॉ बिंदल ने शहर के 31 फायर हाइड्रेंट का किया शुभारंभ

जिला मुख्यालय नाहन में 31 स्थानों पर नवनिर्मित फायर हाइड्रेंट का स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने उद्घाटन किया.....

स्थानीय विधायक डॉ बिंदल ने शहर के 31 फायर हाइड्रेंट का किया शुभारंभ

1.40 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित हुए फायर हाईड्रेंट,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    01-11-2021

जिला मुख्यालय नाहन में 31 स्थानों पर नवनिर्मित फायर हाइड्रेंट का स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने उद्घाटन किया। नवनिर्मित फायर हाइड्रेंट को दो अलग-अलग वाटर टैंकों से जोड़ा गया ताकि इन में हर वक्त पानी उपलब्ध रहें।

स्थानीय विधायक राजीव बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक शहर नाहन में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि शहर में आज 31 स्थानों पर फायर हाइड्रेंट का लोकार्पण किया गया है। 

यह फायर हाइड्रेंट किसी भी अनहोनी आगजनी के दौरान शहर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे। नाहन शहर की संकरी गलियों से फायर ब्रिगेड के वाहन ना गुजरने के चलते कई बार आगजनी की घटना में शहर वासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 


ऐसे में इन फायर हाइड्रेंट के लगने से शहर वासियों को आगजनी की घटना के समय उस पर शीघ्र काबू पाने में फायदा पहुंचेगा। इन फायर हाइड्रेंट को स्थापित करने के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। 

इन फायर हाइड्रेंट लाइन को दोनों तरफ से विशेषकर फायर हाइड्रेंट के लिए बनाए गए 2 अलग-अलग वाटर टैंक को से जोड़ा गया है। ताकि आगजनी की घटना के समय इन फायर हाइड्रेंट में पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।