खेलो इंडिया अभियान के तहत खेलो को मिल रहा बढ़ावा : डॉ बिंदल 

नाहन विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर में आज अंडर 14 बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई । तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिला के 14 शिक्षा खंडों से करीब 450 छात्र हिस्सा ले रहे

खेलो इंडिया अभियान के तहत खेलो को मिल रहा बढ़ावा : डॉ बिंदल 

बिंदल ने नाहन में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

3 दिवसीय प्रतियोगिता में 14 शिक्षा खण्डों के 450 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन       14-08-2022

नाहन विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर में आज अंडर 14 बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई । तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिला के 14 शिक्षा खंडों से करीब 450 छात्र हिस्सा ले रहे है।

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नाहन के भाजपा विधायक डॉ राजीव बिंदल ने किया। मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि खेलो इंडिया अभियान के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा खेलों के क्षेत्र में आज देश लगातार आगे बढ़ रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय खेलों में गोल्ड मेडल आज देश के खिलाड़ी प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने प्रतियोगिता में पहुँचे बच्चों को शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता के सफल आयोजन की उम्मीद जताई।