सैनिटाइजर घोटाला : बद्दी की एक फर्म ने विजिलेंस को दिया सप्लाई का रिकॉर्ड
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 05-06-2020
सचिवालय में हुए सैनिटाइजर घोटाले की जांच कर रही विजिलेंस ने सैनिटाइजर सप्लाई करने वाली दो कंपनियों से रिकॉर्ड मांगा है। इनमें एक कंपनी ने रिकॉर्ड दे दिया है, जबकि दूसरी कंपनी अभी ब्योरा उपलब्ध करवाएगी।
बद्दी स्थित कंपनियों से सप्लायर ने बिचौलिये की मदद से सचिवालय में सैनिटाइजर सप्लाई किए और सप्लाई के दौरान ही सचिवालय के कर्मियों की मदद से उसमें लिखे गए दामों में छेड़छाड़ की।
सूत्रों का कहना है कि कंपनी से सप्लाई ऑर्डर से लेकर सप्लाई रेट और सप्लाई के दौरान हुई पेमेंट का ब्योरा मांगा है। लॉकडाउन और रेड जोन की वजह से विजिलेंस की टीम बद्दी नहीं जा पा रही थी।
लॉकडाउन खुलने के बाद कंपनियों को रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। इसमें एक कंपनी ने रिकॉर्ड उपलब्ध करवा दिया है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते ब्यूरो की एक टीम ब्योरा लेने के लिए जाएगी। इसके बाद ब्यूरो अपनी जांच को आगे बढ़ाएगा।
ब्यूरो ने अब तक की जांच में सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज के अलावा सचिवालय प्रशासन विभाग की संबंधित शाखा से घोटाले से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए थे।
इसके बाद भाजपा नेता से लेकर नामजद आरोपी व सप्लायर के अलावा सुपरिंटेंडेंट, डीलिंग हेड व अन्य कर्मियों से पूछताछ की है। जल्द ही ब्यूरो इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है।