सनसनी : त्रिलोकपुर नाले में मिले मानव कंकाल के अवशेष, फोरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज
प्रदेश के जिला सिरमौर के कालाअंब में रविवार देर शाम मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। पुलिस ने इंसानी खोपड़ी, छाती व कुछ अन्य हिस्सों की हड्डियां बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-05-2022
प्रदेश के जिला सिरमौर के कालाअंब में रविवार देर शाम मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। पुलिस ने इंसानी खोपड़ी, छाती व कुछ अन्य हिस्सों की हड्डियां बरामद की हैं। अवशेषों को कब्जे में लेकर पुलिस ने नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अवशेष त्रिलोकपुर से ही लापता 50 साल के प्रदीप कुमार के हो सकते हैं। वो 15 अक्तूबर 2021 को लापता हो गया था। पुलिस ने अवशेषों की बरामदगी की जगह से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर लटकी रस्सी भी बरामद की है।
मामले में पुलिस बेटे व भाई के डीएनए सैंपल लेगी, ताकि इनका मिलान बरामद अवशेषों से किया जा सके। जानकारों का कहना है कि सैंपल मैच होने की स्थिति में ही पुलिस आधिकारिक तौर पर इस नतीजे पर पहुंचेगी कि ये अवशेष घर से लापता प्रदीप कुमार के ही हैं।