न्यूज़ एजेंसी - बेंगलुरु 13-05-2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस ने स्पष्ट बढ़त से भी अधिक सीटें हासिल की है , लेकिन अभी भी उसका डर खत्म नहीं हुआ है। यही वजह है कि कांग्रेस ने हैदराबाद में विधायकों को रखने के लिए 5 स्टार रिजॉर्ट में 50 कमरे बुक किए हैं। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने निजी चैनल से इस बात की पुष्टि की है।
इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के ऑपरेशन लोटस से बचने के लिए ये किया गया है। हरिप्रसाद ने निजी न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि हमने एहतियात के तौर पर हैदराबाद में रिजॉर्ट बुक किया है , क्योंकि भाजपा ऑपरेशन लोटस चला सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक नेता ने कहा भी है कि प्लान बी बना हुआ है।
भाजपा दो बार विधायकों को तोड़कर सरकार बना चुकी है। ऐसे में यह डर सही है कि भाजपा विधायकों में तोड़फोड़ कर सकती है। कांग्रेस की स्पष्ट जीत की वजह बताते हुए बीके हरिप्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाना चुनाव में निर्णयात्मक मुद्दा रहा। बजरंग बली और बजरंग दल के मुद्दे पर बीके हरिप्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है।
कर्नाटक के लोगों को बजरंग बली और बजरंग दल का फर्क पता है। बजरंगबली हमारे भगवान हैं और बजरंग दल को लोग एक राजनीतिक संगठन के रूप में देखते हैं। इसलिए बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ा, थोड़ा तटीय क्षेत्रों में इसका फर्क पड़ा है। उन्होंने कहा कि जो 40 प्रतिशत कमीशन वाले हैं, उन सभी को जेल भेजा जाएगा। सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक होगी, उसमें इसका फैसला लिया जाएगा।