द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की जमा दो की परीक्षा परिणाम में चमकाया नाम 

सीबीएसई ने आज कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित होने के बाद द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या  निशा परमार ने बताया कि नॉन मेडिकल में कनक वर्मा ने 97.2 प्रतिशत  अंक लेकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया

द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की जमा दो की परीक्षा परिणाम में चमकाया नाम 

 यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  13-05-2023

सीबीएसई ने आज कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित होने के बाद द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या  निशा परमार ने बताया कि नॉन मेडिकल में कनक वर्मा ने 97.2 प्रतिशत  अंक लेकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। आशीष राजपाल ने 94 प्रतिशत , मानिक चौहान ने 94 प्रतिशत , मनस्वी पाल ने 93.4  प्रतिशत  , आयुष शर्मा ने 93.2 प्रतिशत , ईशांक अग्रवाल ने 91.4 प्रतिशत , खुशी गर्ग ने 91.2 प्रतिशत , अभिनव मिश्रा ने 91 प्रतिशत और वेदांति गणपति ने 90.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल को गौरवान्वित किया।
 
 
 इस प्रकार कुल 9 विद्यार्थियों ने 90-100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा 30 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त किए। आज विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल था जब विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90 से अधिक अंक प्राप्त किए और इस तरह अंग्रेजी में 22 विद्यार्थी,फिजिक्स में 3 विद्यार्थी , केमिस्ट्री में 9 विद्यार्थी, बायोलॉजी में 9 विद्यार्थी , गणित में 7 विद्यार्थी , कंप्यूटर साइंस में 7 विद्यार्थी, फिजिकल एजुकेशन में 30 विद्यार्थी, अकाउंट्स में 3 विद्यार्थी, बिजनेस स्टडीज में 3 विद्यार्थी तथा इकोनॉमिक्स में 7 विद्यार्थी शामिल हैं। कनक वर्मा ने अंग्रेजी में 99, केमिस्ट्री में 98, फिजिक्स में 95, कंप्यूटर साइंस में 99 अंक प्राप्त किए। 
 
 
मानिक चौहान ने गणित में 98, मनस्वी पाल ने बायोलॉजी में 96, तानिया गुप्ता ने फिजिकल एजुकेशन में 100, खुशी गर्ग और आरची गर्ग ने अकाउंट्स में 95, तथा आशना बरेजा ने बिजनेस स्टडीज में 96 और इकोनॉमिक्स में 98 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर स्कूल निदेशक  डानरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने कक्षा के बारहवीं के विद्यार्थियों के अथक परिश्रम की सराहना की तथा सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।