सेब बागबानों को झटका, कार्टन के बढ़े दाम, स्टोर में नहीं मिलेगी सेब की ट्रे

हिमाचल प्रदेश में सेब बागबानों को फिर से बढ़ा झटका लगा है। निजी दुकानों के मुकाबले अब एचपीएमसी के स्टोर पर भी बागबानों को महंगे दामों पर सेब कार्टन मिलेगा

सेब बागबानों को झटका, कार्टन के बढ़े दाम, स्टोर में नहीं मिलेगी सेब की ट्रे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      14-07-2022

हिमाचल प्रदेश में सेब बागबानों को फिर से बढ़ा झटका लगा है। निजी दुकानों के मुकाबले अब एचपीएमसी के स्टोर पर भी बागबानों को महंगे दामों पर सेब कार्टन मिलेगा। बुधवार को एचपीएमसी ने सेब कार्टन के दाम तय कर दिए है। इस बार सेब कार्टन के दामों में दस से 15 प्रतिशत रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 

एचपीएमसी की ओर से निर्धारित सेब के दामों में वर्ष 2021 की तुलना में बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष सेब की 20 किलों की पेटी वाला सफेद रंग का इनर व आउटर 10.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 75.65 रुपए में मिलेगा। 

वहीं, 20 किलो की पेटी के लिए सफेद व भूरे रंग का इनर व आउटर 71.71 रुपए में 11.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मिलेगा। 20 किलो की भूरे रंग का इनर व आउटर 12.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 67.77 रुपए में मिलेगी। सिंगल वर्जन इनर व आउटर 13.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 66.78 रुपए में मिलेगी।

इसके अलावा दस किलो का सफेद रंग का इनर व आउटर दोनों 12.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 52.40 रुपए में मिलेगा। दस किलो का सफेद व भूरे रंग का इनर व आउटर 15.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 50.43 रुपए में मिलेगा। वहीं इस बार एचपीएमसी के स्टोर में इस बार ट्रै नहीं मिलेगी। 

एचपीएमसी ने ट्रे की उपलब्ध करवाने के लिए भी टेंडर करवाए थे, लेकिन किसी भी कपंनी ने टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। ऐसे में एचपीएमसी के स्टोर में इस बार ट्रे उपलब्ध नहीं होगी। 

एचपीएमसी के महाप्रबंधन हितेश आजाद का कहना है कि कार्टन पर छह प्रतिशत जीएसटी में बढ़ोतरी के कारण कार्टन के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कागज के दाम बढऩा कार्टन के दामों में बढ़ोतरी होने का एक कारण है।