कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बद्दी में एसपी कार्यालय और बरोटीवाला में पुलिस स्टेशन सील

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बद्दी में एसपी कार्यालय और बरोटीवाला में पुलिस स्टेशन सील

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   25-07-2020

हिमाचल के सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र में कोरोना के 31 पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में सभी उद्योगों के कामगार शामिल हैं। एक पुलिस कर्मी और आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

इसके बाद बद्दी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और बरोटीवाला में पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है। 21 पुलिस व अन्य कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। 

उधर, कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर जिला सोलन के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में 26 जुलाई रात 12 से 28 जुलाई सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। 

इसको देखते हुए यातायात, लोगों की सुविधा के लिए और बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांटा गया है। उपायुक्त केसी चमन ने इसकी पुष्टि की है।