सरकार को कफोटा में खोलना चाहिए था बीडीओ कार्यालय : हर्षवर्धन चौहान 

सरकार को कफोटा में खोलना चाहिए था बीडीओ कार्यालय : हर्षवर्धन चौहान 

यंगवार्ता न्यूज़  - शिलाई   21-08-2021

प्रदेश सरकार को विकास खण्ड कार्यालय खोलने के लिए सर्वे करवाना चाहिए था, जो नही करवाया है। इसलिए प्रदेश सरकार व स्थानीय भाजपा नेता कफोटा में खण्ड विकास कार्यालय न खोलने के दोषी है। 

सरकार व नेताओं की मनमर्जी होने पर दर्जनों पंचायतों में रोष है जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार को चुनाव के दौरान भुगतान पड़ेगा। यह बात कफोटा में जारी एक बयान शिलाई के विधायक और कांग्रेस के मीडिया सेल के चैयरमेन हर्ष वर्धन चौहान ने कही। 

राष्ट्रीय मार्ग 707 मार्ग न खुलने पर हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सरकार की शरण मे मौका पर कम्पनी कछुवा गति से कार्य रही है, 23 दिनों बाद भी सड़क नही खुल पाई है, यदि एक दो दिन में मार्ग न खुला तो प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी। 

प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए चौहान ने बताया कि प्रदेश में किसान, बागवान, मजदूर परेशान है महंगाई चरम पर पहुंच गई है, युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है, समूचे प्रदेश में भाजपा  के खिलाफ जनता में रोष है।  

उन्होंने कहा कि नाहन अस्पताल से आउटसोर्स कर्मी की ट्रांसफर जम्मू कश्मीर करने से सरकार और भाजपा नेताओं की मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है इससे अधिक बौखलाहट क्या हो सकती है। 

प्रदेश में सभी लोग वर्तमान सरकार से दुखी है और कांग्रेस के साथ खड़े है। आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी ओर प्रदेश के लोगो को राहत प्रदान करके रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।