सरकार के दिशानिर्देशों का किया गया पालन, 2 दिनों तक बंद रहे बाजार
2 दिन की पाबंदियों के बाद आज बाजारों में लौटी रौनक, कई लोगों ने की खरीदारी
यंगवार्ता न्यूज़ पांवटा साहिब 26-04-2021
कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने लिए दो दिन की बंदिशों के बाद आज तीसरे दिन पांवटा साहिब सहित सिरमौर के बाजार खुल गए। बता दें कि सरकार के दिशा निर्देशों के बाद समूचे हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था। जिसका सभी लोगों ने पालन किया और लगभग सभी बाजार और बस अड्डे खाली नजर आए।
यहां तक कि कई बस रूटों को इन 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था ।दो दिन तक बाजारों में तेजी से लोगों की कमी देखी गई। आज सोमवार को लोग काम पर लौट आए हैं। वही बाजार में भारी चहल-पहल देखने को मिली ।
दिन बढ़ने के साथ ही इस बात की उम्मीद जताई जा सकती है, कि बाजार में जरूरी सामान की खरीददारी करने लोग आएंगे क्योंकि,इन दो दिनों में बहुत ज्यादा शादियां हैं, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि खरीददारी करने लोग आएंगे।
वहीं आज बसों में भी सवारियां नजर आईं। शनिवार व रविवार दो-तीन की छुट्टी के बाद आज कार्यालय भी खुल गए हैं,ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी काफी हद तक सड़कों पर दिख रही है।