सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के तबादलों पर फिर लगाई रोक

सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के तबादलों पर फिर लगाई रोक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-09-2021

सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के तबादलों पर फिर रोक लगा दी है। डॉक्टरों, नर्सों की प्रतिनियुक्तियां भी रद्द कर दी गई हैं। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि तबादलों पर रोक लगा दें।


उन्होंने जिला उपायुक्तों, मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपलों, सीएमओ को कोरोना महामारी के प्रति सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं। हाल ही में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव से कोरोना पर फीडबैक भी लिया।

 बताया गया कि ऑक्सीजन युक्त 11,000 बिस्तर तैयार कर लिए हैं। इनमें 1,080 आईसीयू बिस्तर शामिल हैं। कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन लगाने और उतारने के लिए 1,400 स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। 

अक्तूबर व नवंबर में तीसरी लहर आने की आशंका है। तीसरी लहर में 60,000 लोगों के संक्रमित होने का अंदेशा है। इसको लेकर तैयारियां रखने को कहा गया है।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हिमाचल में तरह-तरह के वैरिएंट आ गए हैं। प्रदेश में 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है।