सरकार बनते ही कंपनियों ने बढ़ाए सीमेंट के दाम, प्रति बैग 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी
हिमाचल में सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। सीमेंट कंपनियों ने सभी तरह के सीमेंट के दाम बढ़ाकर महंगाई का झटका दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-12-2022
हिमाचल में सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। सीमेंट कंपनियों ने सभी तरह के सीमेंट के दाम बढ़ाकर महंगाई का झटका दिया है। सोमवार से सीमेंट कंपनियों ने दाम 5 से 10 रुपए प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। तकरीबन 10 दिन पहले भी 3 रुपए दाम बढ़ाए गए थे।
पिछले कुछ समय से सीमेंट के दामों में इस तरह की बढ़ोतरी करके सीमेंट कंपनियां उपभोक्ताओं को महंगाई के तोहफे देकर बार-बार अपना असर दिखा रही हैं। रविवार मध्यरात्रि से हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी से जाने वाली सप्लाई के दामों में वृद्धि की गई है।
बिलासपुर जिले में दाम कुछ कम बढ़े हैं, बाकी जिलों में लगभग मिलते जुलते दाम हैं, लेकिन इतना तय है कि कम से कम 5 रुपए का असर सभी जिलों में पड़ा है। कंपनियों के अलग-अलग ब्रांड ने यह वृद्धि 10 तक की है। हालांकि इस बारे में किसी कंपनी का अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन डीलर्स का कहना है कि रेट बढ़ाए गए हैं।
एसीसी और अंबुजा दोनों सीमेंट कंपनियों को अब एक ही कंपनी हैंडल करती है, इसलिए जैसे ही दामों में बढ़ोतरी होती है, इसका असर दोनों अलग-अलग ब्रांड पर पड़ता है। अंबुजा ब्रांड का सीमेंट प्रति बैग 520 रुपए में मिलेगा। सबसे ज्यादा कीमत गोल्ड सीमेंट की है, जिस पर प्रति बैग 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।हमीरपुर में एसीसी का रेट अब 460 से बढ़कर 465 रुपए हो गया है, लेकिन अभी जिनके पास पुराना स्टॉक है।
वे पुराने रेट में ही दे रहे हैं। नई सप्लाई का रेट 465 के आसपास है। हिमाचल के संदर्भ में सबसे अहम बात यह है कि सीमेंट कंपनी हिमाचल में ही लगाए गए प्लांट से हिमाचलियों को ही सीमेंट महंगा बेच रही है। आसपास के प्रदेशों में यह रेट हिमाचल के मुकाबले में कम मिलता है।
यही नहीं जो जिले हिमाचल के अन्य राज्यों की सीमा से टच करते हैं, वहां पर रेट में कमी इसलिए रहती है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा में वहां यह कंपनी कम रेट पर सीमेंट मुहैया करवा देती है, लेकिन हिमाचल के अन्य हिस्सों में जब जी चाहे, रेट बढ़ा दिए जाते हैं।
सीमेंट के मनमाने और जब जी में आए, तब रेट बढ़ाए जाने का मामला पिछली सरकारों के समय भी खूब चर्चा में रहता आया है, लेकिन अब क्योंकि कांग्रेस की सरकार का गठन हुआ ही है और सोमवार से सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी हो गई।
निश्चित रूप में मौजूदा सरकार को इस पर विचार तो करना ही पड़ेगा। क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकारों के समय भी ऐसा ही होता आया था। भाजपा की सरकार में भी दामों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई थी।