सरकारी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, हादसे में बस चालक की मौत
घुमारवीं थाना के तहत शिमला-धर्मशाला एनएच पर नसवाल के पास एचआरटीसी बस व ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 01-06-2022
घुमारवीं थाना के तहत शिमला-धर्मशाला एनएच पर नसवाल के पास एचआरटीसी बस व ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अरुण कुमार (44) निवासी पंचरुखी जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। वहीं, पांच लोग घायल हुए हैं। इसमें तीन सवारियां, ट्रक चालक और ट्रक में सवार अन्य व्यक्ति शामिल है।
घायलों को उपचार के लिए घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक चालक की हालत गंभीर देख उसे हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया है। घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर सोलन डिपो की बस अपने निर्धारित रूट पर सोलन से धर्मशाला की ओर जा रही थी। इस दौरान नसवाल के पास घुमारवीं की ओर आ रहे ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी आवाज सुनकर बाहर निकल आए।
हादसे के दौरान एचआरटीसी बस चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में आठ सवारियों के अलावा बस चालक और परिचालक सवार थे। हादसे में ट्रक चालक देवेंद्र निवासी समताणा तहसील मैहरे हमीरपुर व ट्रक में सवार विवेक कुमार, बस की सवारियों में कांशी राम निवासी (66) दधोल, चंपा देवी निवासी टाऊन भराड़ी व तनिष्क (23) घायल हुए हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि नसवाल सड़क हादसे में एचआरटीसी बस चालक की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान में उपचार मुहैया करवाया गया है।