सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को राहत, बाद में जमा करवा सकेंगे फीस

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को राहत, बाद में जमा करवा सकेंगे फीस

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    25-08-2020

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा निदेशालय ने बड़ी राहत देते हुए स्कूल खुलने पर भी फीस जमा करवाने की राहत दे दी है।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया है कि स्कूल फीस को जमा करवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के विकल्प दिए गए हैं। 

अगर कोई विद्यार्थी कोरोना संकट के बीच किसी कारण से फीस जमा नहीं करवा पा रहा है तो उससे फीस स्कूल खुलने पर ली जा सकेगी।

उन्होंने सभी स्कूलों से अभी तक जमा हुई फीस का ब्योरा भी देने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि किसी भी विद्यार्थी को जमा एक और जमा दो कक्षा में दाखिले देने से इंकार न किया जाए। 

इन्हें दाखिले देने के लिए शिक्षा निदेशालय से मंजूरी लेने की जरूरत भी नहीं है। सभी विद्यार्थियों को प्रोविजनल दाखिले दिए जाएं। दाखिले देने के बाद जिला अधिकारियों के माध्यम से इनकी जानकारी निदेशालय भेजी जाए।