सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों के 31 मार्च तक उच्च शिक्षा निदेशालय आने पर रोक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-03-2021
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों के 31 मार्च तक उच्च शिक्षा निदेशालय आने पर रोक लगा दी गई है।
स्कूलों में जारी वार्षिक परीक्षाओं के बीच तबादलों के लिए शिमला पहुंच रहे शिक्षकों पर शिकंजा कसते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सभी जिला उपनिदेशकों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने प्रिंसिपलों को हिदायत देते हुए कहा है कि बिना पूर्व मंजूरी के कोई भी शिक्षक अपना स्टेशन नहीं छोड़े। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायतें मिली हैं कि कुछ शिक्षक लगातार अपने तबादलों से संबंधित फाइलों का स्टेटस जांचने के लिए शिमला स्थित निदेशालय में पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि करीब एक वर्ष बाद प्रदेश में स्कूल खुले हैं। ऐसे में शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ चर्चा कर सिलेबस को कवर करना चाहिए। स्कूलों में इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं। ऐसे में सभी शिक्षकों का स्कूलों में मौजूद रहना जरूरी है।
शिक्षा निदेशक ने कहा कि 31 मार्च 2021 तक उच्च शिक्षा निदेशालय आने पर शिक्षकों पर रोक रहेगी। इस दौरान बहुत ही जरूरी काम के बिना कोई शिक्षक यहां मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा निदेशक ने कहा कि स्कूल प्रभारी की यह जिम्मेवारी रहेगी कि कोई भी शिक्षक बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर ही स्टेशन छोड़े। अन्य शिक्षकों को स्टेशन छोड़ने की मंजूरी नहीं होगी।