सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर ट्यूशन का दबाव बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पैसा लेकर ट्यूशन पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों को चेतावनी जारी

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर ट्यूशन का दबाव बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला       29-11-2022

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पैसा लेकर ट्यूशन पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों को चेतावनी जारी की है। 

जिला शिक्षा उपनिदेशकों को जारी पत्र में पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में ही सुबह या शाम एक्सट्रा क्लास लगाने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि निदेशालय में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की जगह ट्यूशन पढ़ने का दबाव बना रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर हिमाचल एजूकेशन कोड 2012 के नियम 2.7 के तहत रोक लगाई गई है। इसके बावजूद कुछ शिक्षक पैसा लेकर ट्यूशन पढ़ाने के काम में लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षकों का नैतिक धर्म है कि पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों में सुधार लाने के लिए विशेष कार्य करें। इसके लिए आवश्यकता पड़े तो सुबह या शाम के समय स्कूलों में ही एक्सट्रा क्लासेज भी लगाई जा सकती हैं। 

निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को सभी शिक्षकों को आगाह करने को कहा है। रोक के बावजूद ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों की सूचना भी निदेशालय में देने को कहा गया है।