यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-05-2022
हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर धर्मशाला में खालिस्तानी झण्डे लगने के बाद राजनीति गरमाई हुई है। विपक्षी दल जहाँ सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं वहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एडीसी सिरमौर के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि यहां सुरक्षा में सीधी चूक हुई है और विधानसभा परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरे तक ना लगना एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यदि यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो शायद किसी व्यक्ति की यहाँ देश विरोधी यह कार्य करने की हिम्मत ना होती। आप नेताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को केजरीवाल मॉडल पर काम करने की जरूरत है।
वही पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ चुकी है प्रदेश में चहेते लोगों को नौकरियां देने की कोशिश हिमाचल प्रदेश में की जा रही है। प्रदेश के भीतर शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार देने की बात सरकार नहीं करना चाहती और यही कारण है कि लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार घूम रहे है।