निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में प्रदेश सरकार ने तीन अफसरों को किया चार्जशीट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-01-2021
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रोहडू में 12 मई, 2020 को पब्बर नदी पर निर्माणाधीन 96 मीटर लंबा पुल गिरने के मामले में प्रदेश सरकार ने तीन अफसरों को चार्जशीट किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई।
चार्जशीट अफसरों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशाषी, सहायक और कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। पुल 15.81 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा था।
आरोप है कि वर्ष 2018 में जब पंचकूला की एक कंपनी इस पुल का निर्माण कर रही थी, उस समय निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी।
सरकार ने दो बार विभागीय जांच कराने के बाद अब इन्हें चार्जशीट कर दिया है। कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्य पर निगरानी रखने के लिए सरकार ने पीडब्ल्यूडी के तीन अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की थी। काम करते वक्त पुल का 66 फीट तैयार हिस्सा गिर गया।
जांच के लिए प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। रिपोर्ट के अनुसार इस पुल के निर्माण में तकनीकी खामियों के अलावा निगरानी में लापरवाही पाई गई। समिति की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट के बाद मामला मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपा गया।
इसमें इन तीनों अभियंताओं को चूक के लिए जिम्मेवार पाया गया है। उक्त तीनों अधिकारी निलंबित चल रहे थे। अब इन्हें चार्जशीट कर दिया है। इसके अलावा निर्माण कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
रोहड़ू की पब्बर नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियरों को चार्जशीट कर दिया है। इनमें विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। - जेसी शर्मा, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री