सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता : अमरनाथ यात्रा में हमले की साजिश रचते दो आतंकी ढेर

अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर प्रदेश में हाई अलर्ट पर चल रहे तमाम सुरक्षा बल और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए सोमवार को कुलगाम दो आतंकियों को मार गिराया

सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता : अमरनाथ यात्रा में हमले की साजिश रचते दो आतंकी ढेर

न्यूज़ एजेंसी - जम्मू    28-06-2022

अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर प्रदेश में हाई अलर्ट पर चल रहे तमाम सुरक्षा बल और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए सोमवार को कुलगाम दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकियों की फिलहाल पहचान तो नहीं हो पाई है, परंतु दोनों लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जा रहे हैं। 

ये आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च आपरेशन खबर लिखे जाने तक जारी था। 

मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकियों के शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहां से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। जम्मू के रणबीर सिंह पुरा सेक्टर में बीएसएफ के चौकस जवानों ने सोमवार तड़के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया। 

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे सैनिकों ने सोमवार सुबह बकारपुर सीमा चौकी क्षेत्र में गश्त दल ने पाकिस्तान की ओर से एक व्यक्ति को बाड़ को पार करने के इरादे से संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा। इस पर गश्ती दल ने उसे रूकने की चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं माना तो सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर उसे मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने आतंकी के पास से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान डोडा जिला के कोटी निवासी फरीद अहमद के रूप में हुई है।