सर्दी में भी गर्मी से पहाड़ों पर हाल बेहाल,19 फरवरी से करवट बदलेगा मौसम

फरवरी महीने में जहां शिमला सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड से हाल बेहाल रहते थे वहीं इस बार सर्दी में ही पसीने छूटने लगे है। फरवरी माह में गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए

सर्दी में भी गर्मी से पहाड़ों पर हाल बेहाल,19 फरवरी से करवट बदलेगा मौसम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      18-02-2023

फरवरी महीने में जहां शिमला सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड से हाल बेहाल रहते थे वहीं इस बार सर्दी में ही पसीने छूटने लगे है। फरवरी माह में गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। सोलन में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.5 पहुच गया है जबकि शिमला शहर में भी तापमान 21 डिग्री पहुच गया है।

वही बीते दिनों धर्मशाला में तापमान 30 डिग्री पहुच गया था। शिमला शहर में इस सीजन के दौरान एक बार भी बर्फ़बारी नही हुई है कम बर्फ़बारी होने से प्रदेश में इस बार गर्मी ज्यादा पड़ेगी। इसके अलावा पानी का संकट और बागवानी पर भी संकट मंडरा सकता है। 

प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कम बर्फ़बारी हुई है हालांकि मौसम विभाग ने 19 फरवरी से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है । इस दौरान ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी ओर निचले क्षेत्रो में बारिश हो सकती है लेकिन इससे तापमान में कोई कमी नही आएगी। 

शनिवार को शिमला में मौसम साफ बना है जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और गर्म कपड़े भी उतरने लगे है। मौसम विभाग निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है इस बार सर्दी के सीजन में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले है। फरवरी महीने में तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान में भी बढोतरी हुई है।

इस बार पश्चिमी विक्षोभ काफी कम प्रदेश में प्रवेश किए है जिसके चलते इस बार शिमला सहित कई हिस्सों में कम बर्फ़बारी देखने को मिली है। ओर तापमान में भी काफी बदलाव आया है। जिसके चलते गर्मियों में भी तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

हालांकि 19 फरवरी को प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इस दौरान कुल्लू लाहुल स्पिति किन्नौर में बर्फबारी होने की उम्मीद है लेकिन इसमें तापमान कोई कमी नही आएगी।