सिरमौर के किसान 15 जुलाई तक मक्की और धान की फसल का करवा सकेंगे बीमा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-06-2021
किसानों को विपरीत मौसम की मार से बचाने के मकसद से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ फसल बीमा योजना शुरू की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
किसानों के उत्थान और विपरीत मौसम की मार से बचाने के लिए सरकार द्वारा दो तरह की फसल बीमा योजनाएं चलाई जा रही है। पहली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अनाज और सब्जियों को शामिल किया गया है ।
किसान 15 जुलाई तक मक्की और धान की फसलों का बीमा करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ₹48 प्रति बीघा के हिसाब से प्रीमियम देना होगा।
मीडिया से बात करते हुए जिला कृषि उपनिदेशक डॉ पवन कुमार ने बताया कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत अदरक और टमाटर की फसलों को शामिल किया गया है।
अदरक की फसल के लिए बीमा करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई जबकि टमाटर की फसल के लिए 31 जुलाई निर्धारित की गई।
अदरक की फसल के लिए ₹600 प्रति बीघा जबकि टमाटर की फसल के लिए ₹400 प्रति बीघा प्रीमियम निर्धारित किया गया है।
योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपने नजदीकी लोक मित्र सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी फसल की बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं।