सिरमौर के दर्जनों गांवों में मक्की की फसल पर फॉल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप
बबीता शर्मा - नाहन 19-07-2021
प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र सिरमौर में मक्की की फसल पर फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे किसान भी चिंतित है।
सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के दर्जनों गांवों कांडो, माईना घडेल, पालर, रणफुआ सहित अन्य गांवों में मक्की की फसल पर फॉल आर्मी वर्म ने हमला कर दिया है।
कीट के हमले से मक्की की फसल का विकास भी रुक गया है और फसल खराब होना शुरू हो गई है। यह कीट मक्की के तने को खोखला कर रहा है और मक्की की पत्तियों को खा कर पोंगली को नुकसान पहुंचा रहा है।
कृषि अधिकारी ने कहा कि मक्की की फसल में कीड़ा लगने से फसल बर्बाद होने लगी है। उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए किसान खेतों में दवाइयों का छिड़काव करें।