सिरमौर के युवा कौशल विकास भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के ऑनलाइन कर सकेगे पंजीकरण

सिरमौर के युवा कौशल विकास भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के ऑनलाइन कर सकेगे पंजीकरण

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   25-06-2021

सिरमौर के युवा कौशल विकास भत्ता योजना व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के तहत अब ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगे। यह जानकारी श्रम एवं रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश के अतंर्गत अब अभ्यर्थी कौशल विकास भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के लिए घर बैठे रोजगार पंजीकरण पोर्टल https://eemis.hp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

औद्योगिक कौशल विकास भत्ते के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 -36 होनी चाहिए और रोजगार एक्सचंेज में पंजीकृत होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की मासिक आय 15 हजार से कम व किसी संस्थान में रोजगार प्राप्त होना चाहिए व राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त युवा कौशल विकास भत्ते के लिए अभ्यर्थी की आयु 16-36 से होनी चाहिए और रोजगार विभाग में पंजीकृत होना चाहिए।

इसके अतिरक्त परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम व राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना चाहिए और हिमाचल का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नम्बर  01702-222274 व 8591345920 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।