सिरमौर की वादियों में किंग कोबरा की आहट, कोबरा की साइटिंग होना वाइल्ड लाइफ के लिए बड़ी बात

सिरमौर की वादियों में किंग कोबरा की आहट, कोबरा की साइटिंग होना वाइल्ड लाइफ के लिए बड़ी बात
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-06-2021
 
देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की शिवालिक पहाडिय़ों में शायद पहली बार किंग कोबरा देखा गया है। जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते गांव फांदी में किंग कोबरा देखा गया जब यहां ग्रामीण जंगल में गए हुए थे। हालांकि किंग कोबरा की साइटिंग होना वाइल्ड लाइफ के लिए बड़ी बात है।
 
शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि यहां किंग कोबरा पहली बार यहां दिखाई दिया है। जो विशेषज्ञों ने भी माना है कि यह किंग कोबरा ही है। उन्होंने कहा कि यह प्रजाति बहुत कम देखने को मिलती है। यहां जिला सिरमौर की अगर बात करें तो ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने किंग कोबरा देखा हो या फिर यहां पाया गया हो।
 
यह तस्वीरें वाइल्ड लाइफ के शीर्ष अधिकारी के अलावा राज्य में सांपों पर अध्ययन कर रहे राकेश्वर कपूर से शेयर की गई। तब इस बात का खुलासा हुआ कि वास्तव में  किंग कोबरा को साइट किया है। राज्य में अब तक इससे पहले किंग कोबरा की साइटिंग नहीं हुई है। लिहाजा वाइल्ड लाइफ महकमे के अलावा सांपों की प्रजातियों पर खोज करने वाले काफी उत्साहित हैं।