कल्याण नेगी बने प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के सिरमौर , पूर्ण तोमर को एक वोट से हरा कर जीता चुनाव
हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के चुनाव श्री रेणुका जी में संपन्न हुए , जिसमें शिलाई के कल्याण सिंह नेगी ने पांवटा साहिब के पूर्ण तोमर को एक वोट से पराजित किया।
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 19-06-2022
हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के चुनाव श्री रेणुका जी में संपन्न हुए , जिसमें शिलाई के कल्याण सिंह नेगी ने पांवटा साहिब के पूर्ण तोमर को एक वोट से पराजित किया।
रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के चुनाव श्री रेणुका जी प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के चुनाव पर्यवेक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ सोलन के जिलाध्यक्ष रजनीश कौशल , प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण शर्मा , महासचिव चंद्रमोहन केवला , अनिल चौहान, देवेन्द्र मोस्टा शिमला, योगेश वर्मा सोलन आदि की देखरेख में सम्पन्न हुए।
प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के अध्यक्ष पद के लिए शिलाई शिक्षा खंड से कल्याण सिंह नेगी व पांवटा साहिब शिक्षा खंड से पूर्ण तोमर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें शिलाई से कल्याण सिंह नेगी को 148 मतों में से 74 वोट पड़े जबकि पांवटा साहिब के पूर्ण तोमर को 73 मत मिले , जबकि एक वोट रद्द हुआ। जिसमें कल्याण सिंह नेगी ने एक वोट से जीत दर्ज की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरला के रणधीर चौधरी , महासचिव नौहराधार से लक्ष्मण नेगी , कोषाध्यक्ष नारंग से नारायण दत्त शर्मा , सतौन के नेत्र चौहान को महालेखाकार , मुख्य सलाहकार ब्रह्मानंद , सह सचिव लाल सिंह , अध्यक्ष महिला विंग कमलेश चौहान आदि को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रताप ठाकुर , नरेश ठाकुर ,अनूप वर्मा , जगत सिंह , अजय कंवर , मनीष चौहान , रंगीलाल पुंडीर , रघुवीर ठाकुर, अंजना ठाकुर आदि मौजूद थे।