यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-09-2022
तीन प्रदेशों की सीमा से सटे जिला सिरमौर के सीमावर्ती इलाकों में खनन माफिया और ड्रग माफिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यह बात मीडिया से रूबरू हुए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कही। मीडिया से पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पुलिस का फोकस रहेगा , ताकि जिला सिरमौर में भ्रष्टाचार और लोभ मुक्त चुनाव संपन्न करवाए जा सके।
रमन कुमार मीणा ने कहा कि जिला सिरमौर में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों से एक ही स्थान पर डटे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची मंगा ली गई है ताकि कई कर्मचारियों का नियमानुसार स्थानांतरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाएगी। खासकर मुख्य बाजार में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला सिरमौर में क्राइम को किस प्रकार कम किया जाए इस पर पुलिस का फोकस रहेगा। खासकर महिला अपराध में कमी लाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। रमन कुमार मीणा ने कहा कि जिला सिरमौर के सभी पुलिस थानों में महिलाओं को पूर्ण रूप से बेहतर न्याय मिल सके इस पर पुलिस का फोकस रहेगा। वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिला के रहने वाले हैं।
उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर किया है। यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण कर उन्हें आईपीएस हिमाचल कैडर मिला। प्रोबेशन में वह कुल्लू जिला में तैनात रहे। इसके बाद उन्होंने लाहौल-स्पीति व हमीरपुर जिला में बतौर एसपी सेवाएं दी। पिछले लगभग दो साल से वह गर्वनर के एडीसी के तौर पर तैनात रहे।
उन्होंने कहा कि कानून का सख्ती से पालन होगा। उन्होंने प्रेस कर्मियों से भी आग्रह किया कि यदि उन्हें कहीं भी किसी संदिग्ध गतिविधि या अन्य आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिलती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाएं इसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, चाहे फिर कोई कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।