गलत प्रश्न डालने पर ब्लैकलिस्ट होंगे पेपर सेट करने वाले :अध्यक्ष एचपी बोर्ड
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 10-05-2020
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में गलत व एक ही प्रश्न को दो बार पूछने की गाज अब बोर्ड के पेपर सेटरों पर गिरेगी। गलत प्रश्न पूछने की एवज में बोर्ड प्रबंधन अब इन पेपर सेटरों को ब्लैक लिस्ट करेगा।
बोर्ड ने यह फैसला वार्षिक परीक्षाओं के दसवीं व बारहवीं के प्रश्नपत्रों में पाई गई त्रुटियों के चलते लिया है। वहीं इस पर अंतिम निर्णय बोर्ड की होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च माह में ली गई दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के छह विषयों के प्रश्नपत्रों में त्रुटियां पाई गई थीं। इसके चलते बोर्ड प्रबंधन को छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने पड़े।
दसवीं कक्षा के उर्दू विषय में चार ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, जबकि संस्कृत विषय में तीनों सीरीज में भी गलतियों के चलते छह ग्रेस मार्क्स देने का फैसला लिया है।
इसके अलावा बारहवीं के केमिस्ट्री विषय की सीरीज-ए में प्रश्न नंबर दो, छह और 26, जबकि सीरीज-बी में प्रश्न नंबर 8, 18, 22, 23, 25 और 27 के रूप में एक-एक ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा।
इसके अलावा बायोलाजी की सीरीज-बी के प्रश्न नंबर दो, सीरीज-सी के चार, सात और 10 के रूप में एक-एक ग्रेस मार्क्स छात्रों को मिलेगा।
वहीं बिजनेस स्टडी विषय की सीरीज बी में प्रश्न संख्या 20 और 23 को एक समान थे, जिसके चलते इन प्रश्नों के कारण छात्रों को चार, जबकि अकाउंटेंसी विषय की सीरिज-सी के प्रश्न नंबर 20 के गलत होने के कारण छात्रों को दो ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं।
अध्यक्ष एचपी बोर्ड धर्मशाला डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में गलत व एक जैसे प्रश्न डालने वाले पेपर सेटर को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
यह फैसला बोर्ड जल्द ही बैठक में लेगा। गलत प्रश्नों के चलते बोर्ड ने छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए हैं।