गुरुग्राम में सिरमौर के दो दिन के मासूम की सफल बाईपास सर्जरी

गुरुग्राम में सिरमौर के दो दिन के मासूम की सफल बाईपास सर्जरी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-05-2020

जिला सिरमौर एक सप्ताह पहले नाहन मेडिकल कॉलेज से गुरुग्राम रेफर किए दो दिन के मासूम के दिल की सफल सर्जरी हो गई है। हिमाचल के सिरमौर जिले के नाहन के कौलांवाला भूड की आशा को मदर्स डे से पहले तोहफा मिला है।

जब उनके बच्चे की जान पर बन आई तो डॉक्टरों से लेकर जिला प्रशासन और एंबुलेंस चालक भी मदद करने में पीछे नहीं रहे। गुरुग्राम के आर्टिमस अस्पताल में बच्चे के निशुल्क सफल ऑपरेशन के बाद अब बच्चे के माता-पिता उसे वापस ले आए हैं।

कौलांवालाभूड से बीते सप्ताह मेडिकल कॉलेज नाहन में दो दिन के बच्चे को लाया गया था। वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डॉ. दिनेश बिष्ट ने बच्चे की जांच करने के बाद उसके दिल में छेद पाया था।

बच्चे की मुख्य नाड़ी (आर्च ऑफ एओर्टा इंट्रप्शन) ही नहीं बनी थी। इससे पूरे शरीर को खून की सप्लाई की जाती है। डॉ. बिष्ट ने दिल्ली एनसीआर के प्रसिद्ध बच्चों के दिल के सर्जन को केस रेफर कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन और एंबुलेंस चालक ने भी परिवार की भरपूर मदद की।

रेडक्रॉस की एंबुलेंस के चालक रामसिंह ने साढ़े तीन घंटे में नाहन से एंबुलेंस गुरुग्राम स्थित आर्टिमस अस्पताल पहुंचा दी। यहां तुरंत पीट्रियोटिक कार्डियक सर्जन डॉ. असीम श्रीवास्तव ने निशुल्क बच्चे के दिल की बाईपास सर्जरी की।

डॉ. श्रीवास्तव ने डीप हाईपोथार्मिक सर्कुलेटरी अरेस्ट जैसे बड़े नोरवुड ऑपरेशन को अंजाम दिया।

उधर, मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डॉ. दिनेश बिष्ट ने बताया कि बच्चे की सफल सर्जरी हो चुकी है। बच्ची की मां आशा व पिता गंगूराम उसे सफल सर्जरी के बाद वापस लाए हैं। गुरुग्राम में बच्चे का मुफ्त ऑपरेशन किया गया है।