शिमला में मॅहगाई के खिलाफ हल्ला बोल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-03-2022
महंगाई को लेकर देश भर में कांग्रेस न केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है। राजधानी शिमला में भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया और केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर विधायक अनिरुद्ध सिंह सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए इस दौरान महंगाई को लेकर कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की।
हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा ओर कहा कि आज देश की जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है पेट्रोल 100 पार कर गया है भाजपा सरकार ने 2014 में सत्ता में आने से पहले पेट्रोल ₹40 देने के वादे किए थे लेकिन अब पेट्रोल 100 से भी अधिक का आंकड़ा पार कर चुका है।
रसोई गैस सहित अन्य खाद्य वस्तुएं भी महंगी हो गई है और लोगों का जीना मुहाल हो गया है उन्होंने कहा कि आज देश भर में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महंगाई आज आसमान छू रही है आम लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है । महंगाई की वजह से हिमाचल में भाजपा उपचुनाव हारे थे ओर उसके बाद पेट्रोल डीजल के दाम कम किये थे । लेकिन कुछ राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम बड़ा दिए।
पेट्रोल सो पार कर गया है। लेकिन हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाएगी तो 60 ओर 65 रुपए जो पहले मिलता था उसी हिसाब से पेट्रोल और डीजल मिलेगा । उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव आ रहे हैं कांग्रेस हर हालत में नगर निगम बनाएगी ओर कोई टोपी आ रही है लेकिन हिमाचल की पहाड़ी टोपी है हिमाचल में पहाड़ी टोपी ही चलेगी।
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी ओर भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ कर बाहर फेंकेगी। इसकी शुरुआत नगर निगम से होने जा रही है । मुकेश ने कहा कि महंगाई की हालत यह है कि सिलेंडर 1100 से पहुंचता गया है तेल खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई है।
बिजली के रेट बढ़ा दिए हैं एक तरफ बिजली महंगी की जा रही है और दूसरी तरफ कुछ मुफ्त करने की बात कर रही है। सीमेंट सरिया के रेट बढ़ा दिए हैं लगातार भाजपा आम जनमानस पर महंगाई का बोझ डाल रही है प्रदेश की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है।