यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 18-11-2021
पांवटा शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर किया विचार विमर्श। इस मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें दैनिक उपयोग में पीने के पानी की सप्लाई तीन घंटे सुबह और शाम और एक घंटा दोपहर में नियमित रूप से हो।
शहर में जो नेशनल हाईवे के दोनो तरफ को नाले बनाए जा रहे हैं उनको स्लैब से ढके होने चाहिए नहीं तो खुला होने के कारण नाले में लोग कूड़ा करकट डाल रहे हैं।
गोविंदगढ़ के पास बने शौचालय में नगर परिषद द्वारा पानी का बिल न देने की वजह से आईपीएच विभाग द्वारा पानी का कनेक्शन काटने की वजह से आम जनता और बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मासिक बैठक के दौरान प्रधान एमएस, टीसी गुप्ता, सुंदरलाल मेहता, पीसी सैनी,विजय गोयल और केसी नागपाल और अन्य सदस्य शामिल रहे।