सिरमौर जिला के गिरिपार की बेटी सुमन ने राष्ट्रिय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल 

हैंडबॉल की अंडर-19  नेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। पांवटा विधानसभा क्षेत्र के गांव डांडा पागर की रहने वाली सुमन ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सुमन की इस सफलता से ना केवल गिरीपार या सिरमौर क्षेत्र नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन हुआ

सिरमौर जिला के गिरिपार की बेटी सुमन ने राष्ट्रिय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल 


यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  13-06-2023


हैंडबॉल की अंडर-19  नेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। पांवटा विधानसभा क्षेत्र के गांव डांडा पागर की रहने वाली सुमन ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सुमन की इस सफलता से ना केवल गिरीपार या सिरमौर क्षेत्र नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। गौर हो कि गत वर्ष ददाहू मे आयोजित हुई जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था।


 

सिरमौर टीम कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि नालागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगता गोरखुवाला स्कूल की 6 खिलाडियों ने भाग लिया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। उस प्रदर्शन के बलबूते पर जिला सिरमौर से केवल सुमन का सिलेक्शन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ जो कि 6 जून से 11 जून तक दिल्ली में संपन्न हुई में हुआ। जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते व हिमाचल प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलवाया। 

 


डांडा पागर गांव की सुमन बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखती है। खेल के क्षेत्र में हमेशा ही बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है। शारीरिक शिक्षक ने बताया कि हमेशा ही तीन-चार किलोमीटर पैदल चलकर या दौड़ कर स्कूल आना उसकी फिटनेस का उदाहरण था जो आज गोल्ड मेडल प्राप्त करके उसने साबित किया है।