सिरमौर प्रेस क्लब शुरू करेगा यूट्यूब चैनल , क्लब का होगा अपना फेसबुक पेज

चुनाव के बाद सिरमौर प्रेस क्लब की पहली बैठक सोमवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अष्टमी नवरात्र के चलते बेहद गरिमापूर्ण माहौल में प्रेस क्लब के सदस्यों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया

सिरमौर प्रेस क्लब शुरू करेगा यूट्यूब चैनल , क्लब का होगा अपना फेसबुक पेज

 


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-10-2022

 

चुनाव के बाद सिरमौर प्रेस क्लब की पहली बैठक सोमवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अष्टमी नवरात्र के चलते बेहद गरिमापूर्ण माहौल में प्रेस क्लब के सदस्यों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। क्लब के पूर्व महासचिव सूरत पुंडीर ने अब तक के कार्यों का ब्यौरा रखा व आगामी संचालन के लिए नवनिर्वाचित महासचिव सतीश शर्मा को विधिवत कार्यभार सौंपा गया। 
 
 
बैठक में प्रेस क्लब के सदस्यता पंजीकरण शुल्क को 200 रुपए से घटाकर 50 रुपए किया गया, साथ ही मासिक शुल्क 20 रुपए तय किया गया। बैठक में पहले दिन आधा दर्जन नए सदस्यों ने प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेगा। बैठक के दौरान देवेंद्र कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। 
 
 
क्लब के सदस्यों ने क्लब में ब्रॉडबैंड सेवाओं को शुरू करने के लिए प्रेस क्लब के अध्यक्ष का आभार जताया। उधर, अध्यक्ष ने स्वैच्छिक निधि से क्लब को 5 हजार की राशि भेंट की। जबकि एसोसिएट सदस्यता ग्रहण करते हुए कारोबारी प्रवीण अग्रवाल ने 10 हजार रुपए की राशि क्लब को विकसित करने के मकसद से उपलब्ध करवाई। 
 
 

ये भी निर्णय लिया गया कि सिरमौर प्रेस क्लब द्वारा यूट्यूब चैनल के अलावा फेसबुक पेज भी शुरू किया जाएगा। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 4 अक्टूबर 2022 से तमाम पत्रकार वार्ता का आयोजन क्लब के परिसर में ही होगा। क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा ने कहा कि क्लब की कार्यकारिणी का संतुलित विस्तार जल्द किया जाएगा।