सिरमौर में 16543 युवक-युवतियों ने जेओए की परीक्षा
कोविड-19 गाइड लाइन का किया गया पूरा पालन
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-03-2021
रविवार को पूरे हिमाचल प्रदेश में जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट की परीक्षा संपन्न हुई। इसके लिए 16543 अभियर्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा 12 से 2 बजे तक हुई।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जिला सिरमौर में कुल 16543 युवक युवतियों ने परीक्षा दी। जेओए की इस परीक्षा के लिए कमीशन की गाइड लाइन पर प्रशासन द्वारा तीन मंडलों पर पिचासी सेंटर बनाए गए थे।
उपमंडल नाहन में 37 सेंटरों में 7971 युवा-युवती ने परीक्षा दी तो वही पांवटा साहिब उपमंडल के 26 सेंटरों में 4920 ने परीक्षा दी। इसी प्रकार राजगढ़ उपमंडल में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
जिसमें 3600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
बता दें कि यह परीक्षा पूरे प्रदेश भर में आयोजित की गई है।प्रदेश के 51 सबडिवीजनों में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 210000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसके लिए आयोग द्वारा करीब 960 एग्जामिनेशन सेंटर निर्धारित किए थे। कोरोना संक्रमित दौरान आयोजित हुई।
इसी कड़ी में श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय पोंटा साहिब में भी परीक्षा आयोजित हुई,और यहाँ पर दो सेंटर बनाए गए थे जहां एक सेंटर में 260 विद्यार्थी बैठे और कुल 520 विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में परीक्षा दी।
वही महाविद्यालय की प्रधानाचार्य वीना राठौर ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सभी नियमों का पालन किया जाएगा और मास्क सहित सैनिटाइजेशन भी अनिवार्य है।और छात्रों की बैठने की व्यवस्था भी कोविड-19 को देखते हुए की गई।
हालांकि आयोग के द्वारा एचआरटीसी के एमडी को सभी सेंटरों तक बस रूट बहाल करने के लिए कहा गया था। बावजूद इसके बसों में भारी भीड़ होने के कारण अधिकतर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक बडी मुश्किल से ही पहुंच पाए।