सिरमौर में कोरोना का कमिउनिटी ट्रांसमिशन शुरू , पॉजिटिव ने चार बसों में किया सफर
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब . 29 -07-2020
जिला सिरमौर में कोरोना का समिदायिक संक्रमण शुरू हो गया है , जिस से जिला के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। सिरमौर में कोरोना संक्रमितों द्वारा बसों यात्रा करने से अब जिला में दहशत का माहौल बन गया है।
कोरोना पोसिटिव द्वारा बसों करने के बाद भले ही परिवहन विभाग ने एचआरटीसी समेत तीन निजी बसों को खड़ा साथ ही परिवहन विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि जिसमें भी इन बसों यात्रा की है वह लोग अपना कोरोना का टेस्ट करवा ले।
जानकारी के मुताबिक निजी बस एचपी 17सी 7016 शिव ट्रेबल्स बकरास से छोभोगर बाया टिम्म्बी - शिलाई- रोनहाट - हरिपुरधार , एचआरटीसी पांवटा से गताधार (यह बस सुबह 11 बजे पांवटा से चलती है), एचपी 17सी - 6666 मिल्ला से नाहन, एचपी 17सी 6750 चौधरी ट्रैवल पांवटा से नाहन बसें शामिल हैं। गौर हो कि गत दिन जो कोरोना पॉजिटिव के 9 मामले सामने आए थे , इनमें बकरास शिलाई का 39 वर्षीय पुरुष, क्यारी गुंडाह शिलाई का 38 वर्षीय पुरुष है।
जिन्होंने दो से तीन दिनों में बसों में सफर किया है। मंगलवार को जिला सिरमौर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। जिनमें 18 पॉजिटिव परसों के बचे हुए सैंपल में से और 9 कल के सैंपल में से शामिल थे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने बताया कि उक्त बसों के ड्राइवर, कंडक्टरों को शीघ्र टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए हैं। बसों को खड़ा किया गया है व लोगों से अपील की गई है कि जिसने इन बसों में सफर किया है।
वह खुद सामने आ कर टेस्ट करवाये। सोना चौहान बताया उपरोक्त सभी बसों को 72 घंटे के लिए खड़ा कर दिया गया है साथ उन्हें सेनिटाइएज करवाया रहा है।