सिरमौर में पीडब्ल्यूडी को 121 करोड़ के जख्म से गई मानसून की बारिश , जिला में अभी भी 90 सड़कें बंद 

पिछले करीब एक सप्ताह में भारी बारिश के कारण जिला सिरमौर में पीडब्ल्यूडी विभाग को आज तक करीब 121 करोड रुपए का नुकसान आंका गया है। जिला में मौजूद 637 सड़कों में से 90 सड़कें बंद पड़ी है जिनको खोलने का कार्य दिन रात चला हुआ है। मीडिया को जानकारी देते हुए जरा सिरमौर पीडब्ल्यडी

सिरमौर में पीडब्ल्यूडी को 121 करोड़ के जख्म से गई मानसून की बारिश , जिला में अभी भी 90 सड़कें बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  14-07-2023
 
पिछले करीब एक सप्ताह में भारी बारिश के कारण जिला सिरमौर में पीडब्ल्यूडी विभाग को आज तक करीब 121 करोड रुपए का नुकसान आंका गया है। जिला में मौजूद 637 सड़कों में से 90 सड़कें बंद पड़ी है जिनको खोलने का कार्य दिन रात चला हुआ है। मीडिया को जानकारी देते हुए जरा सिरमौर पीडब्ल्यडी विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अरविंद कुमार ने बताया कि जिला सिरमौर में मौजूद 637 सड़कों की कुल लंबाई 3400 किलोमीटर के करीब है। जिसमें से अधिकतर सड़कें भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। 
 
 
उन्होंने बताया कि वैसे तो 26 जून बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था परंतु 7 जुलाई के बाद भारी वर्षा होने के कारण विभाग की बहुत सी सड़कें, डंगे , पुलिया और पुल इत्यादि क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसके कारण नेशनल हाईवे को छोड़कर विभाग को करीब 121 करोड़ रुपए का नुकसान आज तक आंका गया है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त है सड़कों में से अधिकतर सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया है परंतु अभी भी जिला में 90 सड़कें ऐसी हैं जिनको खोलने का कार्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। 
 
 
उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए जहां विभाग के कर्मचारी दिन रत सेवाएं दे रहे हैं वहीं जिला में अलग-अलग स्थानों पर विभाग ने 53 जेसीबी मशीने तैनात की है जो 24 घंटे कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि यदि मौसम ठीक रहा तो जल्द ही 90 से 95% सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से बेवजह सफर करने से बचने की सलाह दी है।