बैंक अकाउंट की वेरिफिकेशन करवाने नाम पर पेंशनरों को ठग रहे साइबर अपराधी , पुलिस ने किया सतर्क 

साइबर ठग अब पेंशनधारकों को झांसे में फंसाकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। खुद को बैंक कर्मी बताकर पेंशनधारकों से बैंक संबंधी जानकारी पूछ रहे हैं। प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। शातिर साइबर ठगी के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे

बैंक अकाउंट की वेरिफिकेशन करवाने नाम पर पेंशनरों को ठग रहे साइबर अपराधी , पुलिस ने किया सतर्क 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-06-2023

साइबर ठग अब पेंशनधारकों को झांसे में फंसाकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। खुद को बैंक कर्मी बताकर पेंशनधारकों से बैंक संबंधी जानकारी पूछ रहे हैं। प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। शातिर साइबर ठगी के लिए आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शातिर अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। 
 
 
शातिर लॉटरी, इनाम, एटीएम ब्लॉक होना, बैंक खाता वेरिफिकेशन करवाने जैसी बातों में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शातिर लोगों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर बैंक खातों से पैसा उड़ा रहे हैं। बैंक, आरबीआई व इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारी बन कर डेबिट, क्रेडिट कार्ड, आधार और पैन कार्ड की डिटेल लेकर शातिर लोगों को चूना लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक खाते से जुड़ी जानकारी साझा न करें।
 
 
एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी ने कहा कि डिजिटल तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर क्राइम के मामलों में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। हालांकि इसे रोकने लिए सरकार कदम भी उठा रही है, लेकिन हमें स्वयं भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सावधानी से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। 
 
 
एसपी ने पेंशनधारकों के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके अलावा किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें और अपने बैंक कार्यालय और मैनेजर का नंबर अपने पास सुरक्षित रखें, ताकि किसी ठगी का शिकार होने की खबर लगते ही आप तुरंत अपना बैंक अकाउंट अस्थायी तौर पर फ्रीज करवा सकें।