सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल पर पंजीकृत युवा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ लेने के करें ऑनलाईन आवेदन : उपायुक्त

सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल पर पंजीकृत युवा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ लेने के करें ऑनलाईन आवेदन : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    11-09-2020

सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल के माध्यम से जिला के स्नातक युवा हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन्स कालाअम्ब में कैरियर कॉउसलर के रूप में नियुक्त होने के लिए आवेदन कर सकते है। 

हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन्स में कैरियर कॉउसलर की लगभग 15 पद भरे जाने हैं। इन पदों से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अभियार्थी 9671300918 पर फोन या फिर पदवि/ीपउंसं लंदपदेज पज नज पवदेण्बवउ पर ईमेल कर सकते हैं।

उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परूथी ने बताया कि जिला में लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवाओं संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल आरंभ कर एक अनुठी पहल की गई थी। 

जिसके अंतर्गत वर्तमान में इस पोर्टल पर 59 सेवाएं विभिन्न सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान की जा रही है। सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं फोन कॉल के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त हो रही है। 

जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा चलाये गए सेवा सेतु सिरमौर पोर्टल पर पंजीकृत युवा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिले के 18 से 45 आयु वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियां अपनी पसंद के प्रोजेक्ट का चयन करके इस स्कीम के तहत अपना आवेदन हिमाचल उद्योग विभाग के वेबसाइट ूूूण्मउमतहपदहीपउंबींसण्ीचण्हवअण्पद पर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर इस योजना से जुडी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।

डॉ परूथी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आवेदन किये गए प्रोजेक्टों की छंटनी हेतु जिला टास्क फार्स कमेटी की बैठक दिनांक 16 सितम्बर 2020 को सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में होगी। क्योंकि इस योजना का ऑनलाइन पोर्टल लांच हो चुका है। 

इस बार छंटनी प्रक्रिया की विशेषता यह होगी कि उम्मीदवारों के आवेदन पहले सीधे तौर पर संबंधित बैंक शाखाओं को फॉरवर्ड होंगे जिसे बैंक द्वारा 7 दिन के अंदर आवेदक का क्रेडिट स्कोर व् डिफाल्टर इत्यादि बारे अपनी टिपण्णी जिला उद्योग केंद्र को ऑनलाइन भेजना होगा। 

उसके बाद पात्र प्रकरण जिला टास्क फोर्स कमेटी द्वारा चयनित किये जायेंगे जो कि ऑनलाइन प्रक्रिया से 3 दिन के अंदर बैंक शाखा में स्वीकृति हेतु वापिस पहुँच जायेंगे। इस प्रकार डाक द्वारा लेटर पहुँचने में अब देरी नहीं होगी और आसानी से इस योजना को अमल में लाया जायेगा। 

जिलाधीश सिरमौर इस योजना की प्रगति की समीक्षा दैनिक आधार पर स्वयं कर रहे हैं ताकि इसके किर्यान्वयन में तेजी आ सके। जैसा कि विदित है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की मांग को देखते हुए हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें कुछ और सर्विस गतिविधियों को शामिल कर दिया है। 

इसमें प्रमुख रूप में ई-रिकशा, थ्री व्हीलर, 10 लाख रु. कीमत तक के स्वयं संचालित छोटे कमर्शियल वाहन जैसे महिन्द्रा पिक अप, टाटा छोटा हाथी, अशोका लेलैंड दोस्त, इत्यादि के आलावा मोबाइल फूड वैन भी शामिल है। 

इन गतिविधियों को शामिल करके बेरोजगार युवाओं के समक्ष स्वरोजगार शुरू करने के अब कई विकल्प मौजूद होंगे। इस स्कीम के तहत न केवल 25 से लेकर 30 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा, बल्कि 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट मिलेगी।