सिरमौर में महिला शक्ति केंद्र का शुभारंभ, स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की होगी बिक्री

सिरमौर में महिला शक्ति केंद्र का शुभारंभ, स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की होगी बिक्री

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-09-2021

सिरमौर के नाहन स्थित मॉल रोड पर मुख्य डाकघर के परिसर में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से स्थापित किए गए महिला शक्ति केंद्र का अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने शुभारंभ किया।

सोनाक्षी तोमर ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र में जिला सिरमौर के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए एक प्लेटफार्म दिया जाएगा जहां महिलाओं द्वारा बनाई गई उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया है।

महिला शक्ति केंद्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व डाक विभाग के सहयोग से स्थापित किया गया है जिसके लिए उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों का मुख्य डाकघर में महिला शक्ति केंद्र के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि ऐसे प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। उन्होंने बताया कि महिला शक्ति केंद्र में चीड़ के पतियों से निर्मित वस्तुएं, बांस से निर्मित वस्तुएं, जूस, स्क्वैश, जैम, आचार, शैंपू, साबुन व स्वेटर खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे।