एफसीआई के गोदाम में बरसाती पानी घुसने से कई क्विंटल राशन हुआ बर्बाद
गोदाम में पानी घुसने के बाद विभाग के आलाधिकारी पहुंचे मौक़े पर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-09-2021
जिला मुख्यालय नाहन में देर रात हुई बारिश से बरसाती पानी एफसीआई के गोदाम में घुसने से गोदाम में रखा सरकारी राशन पानी लगने से बर्बाद हो गया । सूचना मिलते ही विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राशन शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी ।
एफसीआई गोदाम के प्रभारी अशोक चोपड़ा ने कहा की भारी बारिश के चलतेL पानी एफसीआई के गोदाम में घुस गया। जिस कारण गोदाम में आटा चावल चीनी समेत अन्य खाद्य वस्तुएं पानी लगने से खराब हुई हैं।
उन्होंने बताया कि आज से पहले गोदाम में पानी नहीं आया लेकिन गोदाम के ऊपर से गुजर रही सड़क पर खुदाई होने के चलते गोदाम में पानी घुसा है गोदाम में लाखों रुपए का राशन रखा है। जिसे अब शिफ्ट किया जा रहा है।
डीएफएससी सिरमौर पवित्रा पुंडीर ने कहा कि एफ.सी.आई. गोदाम प्रभारी द्वारा सूचना मिली थी कि गोदाम में बरसाती पानी आया है। जिसे मौके पर अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर देखा हैं।
उन्होंने कहा कि गुदाम में पानी भारी बरसात होने व गोदाम की ऊपरी क्षेत्र से गुजर रही सड़क पर खुदाई के चलते आया हैं । जिस कारण यहां रखे आटा, चावल, चिन्नी समेत खाद्य वस्तुओं को नुक्सान हुआ है।