50 भेड़-बकरियां मारकर युवक पर झपटा भालू , लोगों ने शोर मचाकर भगाया रीछ 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाणा गांव के पास लगते भेलिंग में भालू ने एक किशोर पर हमला कर दिया। पहले भालू ने भेड़ बकरियों पर हमला किया। भेड़ बकरियों को बचाने के लिए 16 साल के किशोर ने कोशिश की तो भालू ने किशोर पर भी हमला कर

50 भेड़-बकरियां मारकर युवक पर झपटा भालू , लोगों ने शोर मचाकर भगाया रीछ 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  04-06-2023

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाणा गांव के पास लगते भेलिंग में भालू ने एक किशोर पर हमला कर दिया। पहले भालू ने भेड़ बकरियों पर हमला किया। भेड़ बकरियों को बचाने के लिए 16 साल के किशोर ने कोशिश की तो भालू ने किशोर पर भी हमला कर दिया।
 
 
 बताया जा रहा है कि किशोर को भालू ने ढांक में नीचे फेंक दिया, जिससे वह किशोर सुरक्षित बच गया। शोर मचाने पर किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोर मचा कर भालू को भागया। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल किशोर को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। 
 
 
भालू के हमले से गोलाप पुत्र नडा राम के बाजू और नाक में चोट आई है। भालू इस घटना में करीब 50 भेड बकरियों को मार चुका है, जबकि यह भालू पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में आतंक मचा रहा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग को इस भालू को पकड़ लेना चाहिए , ताकि क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहें।