23 से 30 जुलाई तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला , लोक संस्कृति को मिलेगा अधिमान : विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के सफल आयोजन को लेकर आज बचत भवन में आयोजन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कि चूंकि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली परंपराओं का परिचायक
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 04-06-2023
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के सफल आयोजन को लेकर आज बचत भवन में आयोजन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कि चूंकि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली परंपराओं का परिचायक है। ऐसे में स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति को विशेष अधिमान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा कि ज़िला के प्रतिभावान कलाकारों को उचित मंच मिले।