सिरमौर में महिला सहित सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव , प्रदेश में आंकड़ा हुआ 448 

सिरमौर में महिला सहित सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव , प्रदेश में आंकड़ा हुआ 448 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   10-06-2020

जिला सिरमौर में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है , कल सिरमौर में जहाँ कोरोना के एक साथ आठ केस आये थे , वहीँ आज दो और कोरोना संक्रमित आने से जिला में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ कर 22 हो गई है। जिला में कोरोना से अब तक चार लोग ठीक हो गए है।  

महिला जो कालाअंब की फार्मा कंपनी में अकाउंट सेक्शन में कार्यरत है को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा पावंटा साहिब में आर्मी जवान 44 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जवान को पेड  क्वॉरेंटाइन व्यवस्था के तहत होटल की सुविधा दी गई थी।

सेना का जवान अंबोया क्षेत्र का रहने वाला है, वह दिल्ली से छुट्टी लेकर घर आया था। कल 123 सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 121 नेगेटिव तथा 2 पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि कालाअंब की ओरिसन फार्मा के संक्रमितों की संख्या 10 पहुंच गई है। सबसे पहले बागपशोग का युवक पॉजिटिव मिला था। इसके बाद मालिक सहित आठ संक्रमित पाए गए थे।

बता दें कि कालाअंब की ओरिसन फार्मा के संक्रमितों की संख्या 10  पहुंच गई है। सबसे पहले बागपशोग का युवक पॉजिटिव मिला था। इसके बाद मालिक सहित आठ संक्रमित पाए गए थे।  

अब ताजा मामले में नाहन की रहने वाली महिला संक्रमित पाई गई है। पुष्टि करते हुए जिलाधीश डॉ. आर के परुथी ने कहा कि दोनों को त्रिलोकपुर केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।

वहीं महिला के परिवार के लोगो की भी सैंपलिंग की जाएगी। वही ज़्ज़्ज़ सोलन में भी एक कोरोना का मामला आया है।अब प्रदेश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़ कर 448 हो गया है। जिनमे से 245 लोग पूरी तरह ठीक हो गए है , जबकि 187 मामले एक्टिव है जो प्रदेश के कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन है।