सिरमौर में सजा राष्ट्रीय लोक अदालत,अदालतों में आए करीब 3000 मामलें

जिला सिरमौर में आज जिला न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला के नाहन,शिलाई,पौण्टा साहिब और राजगढ़ में लोक अदालतें आयोजित

सिरमौर में सजा राष्ट्रीय लोक अदालत,अदालतों में आए करीब 3000 मामलें

नाहन,शिलाई,पौण्टा साहिब और राजगढ़ में लगी लोक अदालतें

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    14-05-2022

जिला सिरमौर में आज जिला न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला के नाहन,शिलाई,पौण्टा साहिब और राजगढ़ में लोक अदालतें आयोजित हुई।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर आर.के.चौधरी ने बताया कि लोक अदालत में करीब 3 हजार मामले लगे थे जिसमें से करीब 1500 मामले न्यायालय में निपटारे के लिए आए हैं जिन पर अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। 

जिसमें अधिकतर मामले जल शक्ति विभाग,विद्युत विभाग, बैंक व दूरसंचार सेवाओं से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की अदालतों के आयोजन का मकसद दोनों पक्षों के लोगों को साथ में बैठा कर उनमें समझौता करवाना भी रहता है ताकि न्यायालय पर भी अतिरिक्त मामले निपटाने का बोझ न पड़े और लोगों को भी समय से न्याय मिले।

आरके चौधरी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को बार-बार इस बारे में जागरूक किया जाता है कि लोक अदालतों का वह फायदा उठाए और लोक अदालतों के जरिए अपने मामले निपटाए।