1500 लोगों का करोड़ों रूपये डकार कर फरार सर्वहित कोऑपरेटिव सोसायटी

1500 लोगों का करोड़ों रूपये डकार कर फरार सर्वहित कोऑपरेटिव सोसायटी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   16-07-2021

सिरमौर जिला में सैंकड़ों एक सोसायटी की धोखाधड़ी का शिकार हुए है। लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर कंपनी यहां से फरार हो गई है।

सर्विस कोऑपरेटिव सोसाइटी ने साल 2015 में सिरमौर जिला में अपना कार्य शुरू किया और लोगों से आरडी के नाम पर पैसा इकट्ठा किया और यह लालच दिया गया उचित ब्याज दर के साथ उनका पैसा आरडी मैच्योर होने पर वापिस दिया जाएगा। 

करीबन 4 साल तक काम सुचारू रूप से चलता रहा मगर इसके बाद कंपनी ने अपना बोरिया बिस्तर समेटना शुरू किया और एकाएक करोड़ो रुपए इकट्ठा कर यहां से फरार हो गई । 

सोसाइटी में एजेंट के तौर पर काम कर रहे मनीष कुमार ने बताया कि सिरमौर जिला के विभिन्न इलाकों से सोसाइटी में करीबन पंद्रह सौ लोगों ने अपना खाता खुलवाया है और यह सभी लोग सोसाइटी की धोखाधड़ी का शिकार हुए है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार सोसाइटी चलाने वाले  लोगों से बातचीत की मगर उनसे सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है मगर अभी तक पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

सोसाइटी में पैसा जमा करवा चुके लोगों ने बताया कि खून पसीने की कमाई से कमाए पैसे को उन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ सोसाइटी में जमा करवाया था मगर आज जो अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। 

लोगों ने बताया कि कई लोगों की आरडी मैच्योर हो चुकी है मगर उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है और जब भी सोसाइटी से जुड़े एजेंट से वह लोग बात करते हैं तो उनके द्वारा टालमटोल की जाती है।