सोलन के उपायुक्त सभागार में साहित्य कला संवाद कार्यक्रम का आयोजन 

सोलन के उपायुक्त सभागार में साहित्य कला संवाद कार्यक्रम का आयोजन  किया गया । यह कार्यक्रम लाल चंद प्रार्थी की  राज्य स्तरीय जयंती समारोह के अवसर आयोजित

सोलन के उपायुक्त सभागार में साहित्य कला संवाद कार्यक्रम का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   03-04-2022

सोलन के उपायुक्त सभागार में साहित्य कला संवाद कार्यक्रम का आयोजन  किया गया । यह कार्यक्रम लाल चंद प्रार्थी की  राज्य स्तरीय जयंती समारोह के अवसर आयोजित पर किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश भाषा संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने मुख्यातिथि के रूप में  शिरकत की।

दो सत्र में इस कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया ।पहले सत्र में  कुलूत देश की कहानी में इतिहास विषयक प्रसंग एवं संस्कृत साहित्य  को कश्मीर का योगदान आदि विषयों पर परिचर्चा हुई। 

दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन एवं संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन हुआ  कार्यक्रम में कलाकारों को सम्मानित भी किया गया वही लेखकों की पुस्तकों का विमोचन भी मुख्यातिथि द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश भाषा संस्कृति विभाग के सचिव राजेश कवर ने लाल चंद प्रार्थी द्वारा लिखित पुस्तक एवं उनके  जीवन पर प्रकाश डाला  उन्होंने बताया की जल्द ही सोलन में बनने वाले ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आयोजनों के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। 

ताकि संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा मिल सके उन्होंने कहा  की भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा पहाड़ी भाषा ,लोक संस्कृति संगीत  को डिजिटल संरक्षण करने जा रहा है। जिसमे पहाड़ी रामायण, महाभारत और पहाड़ी व्याख्यानों लोकगीत अदि है ताकि इन को लुप्त होने से बचाया जा सके और यह हमारे आने वाली पीढ़ी को यह सिखाया भी जायेगा।