सोलन में इस बार जोगिंद्रा बैंक के चुनाव में होगा मुकाबला

सोलन में इस बार जोगिंद्रा बैंक के चुनाव में होगा मुकाबला

दो सीनियर प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहा युवा  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   11-09-2020

केंद्रीय जोगिंद्रा सहकारी बैंक के छह निदेशक पदों केलिए होने वाले चुनाव इस बार रोचक होंगे। 15 सितंबर को इसके लिए सोलन में मतदान होगा।

छह जोन में होने वाले डॉयरेक्टर पद के चुनाव में सतरह प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे है। इनमें कुननिहार ब्लॉक से सबसे ज्यादा 6 प्रत्याशी मैदान में है। इस ब्लॉक में भाजपा को अपनों से ही चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। 

सोलन जोन में इस बार मुकाबला काफी रोचक होगा। यहां कांग्रेस के नेता व बैंक के पूर्व चेयरमैन मोहन मेहता के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता बुध राम ठाकुर चुनावी दंगल में है। इसके अलावा तीसरे प्रत्याशी मेहता रघुविंद्रा सिंह के चुनाव समर में उतर जाने से मुकाबला कड़ा हो गया है। 

सोलन जोन में  बुधराम ठाकुर और मोहन मेहता तो ही सीनियर प्रत्याशी है.,वहीं युवा रघुविंद्रा सिंह विधि स्नातक हैं और 1110 से अपनीको- ऑपरेटिव सोसायटी चला रहे हैं। साथ ही लोगों को इसके माध्यम से रोजगार भी मुहैया करवा रहे हैं। 

अपने को-ऑपरेटिव के अनुभव और उच्च शिक्षा से वह बैंकिंग क्षेत्र में कुछ नया करना का जज्बा लिए चुनावी समर में है।

ऐसे में सोलन जोन में मुकाबला कड़ा हो गया है। यहां कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारों को तीसरा प्रत्याशी टक्कर देने के लिए मेहनत कर रहा है।

 कसौली निर्वाचन क्षेत्र के धर्मपुर जोन से बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा के वरिष्ठ नेता लाज किशोर शर्मा व भूपेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है।नालागढ़ जोन से सीएम के करीबी माने जाने वाले योगेश मैदान में उनका सीधा मुकाबला बुधि सिंह राणा से है।

सिंगल होल्डर की एक मात्र सीट के लिए पूर्व बैंक चेयरमैन संजीव कौशल व भगत सिंह के बीच सीधा मुकाबला है। कंडा घाट जोन से बैंक के पूर्व चैयरमैन विजय ठाकुर का मुकाबला देवेंद्र वर्मा से है। दोनों ही नेता का संबंध भाजपा से है। ऐसे में कंडाघाट जोन में भी मुकाबला रोचक माना जा रहा है।