सोलन में खनन माफिया बेलगाम , जेसीबी मालिक पर चलाईं तीन राउंड गोलियां

जिला सोलन के नालागढ़ क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं और अब हथियारों के दम पर खनन माफिया धड़ल्ले से खनन करता नजर आ रहा है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों को अब अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सताने लगी

सोलन में खनन माफिया बेलगाम , जेसीबी मालिक पर चलाईं तीन राउंड गोलियां

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  05-07-2023
 
जिला सोलन के नालागढ़ क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं और अब हथियारों के दम पर खनन माफिया धड़ल्ले से खनन करता नजर आ रहा है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों को अब अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। ताजा मामला नालागढ़ की बगलैहड़ पंचायत का है, जहां देर रात काम खत्म कर वापस लौट रही जेसीबी व जेसीबी मालिक पर पुरानी रंजिश के चलते खनन माफिया ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। 
 
 
जिसमें जेसीबी मालिक, चालक व अन्य युवक बाल-बाल बचे। जानकारी के अनुसार देर रात खनन माफिया और जेसीबी मालिक में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद खनन माफिया ने जेसीबी मालिक व जेसीबी पर एकाएक 2 पिस्टलों से 5 राऊंड फायर कर दिए। आरोपियों ने पहले 2 गोलियां चलाईं जो कि जेसीबी के शीशे पर लगीं। गनीमत रही कि जेसीबी में बैठे 2 युवक बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपियों ने 3 गोलियां जेसीबी के मालिक रिकी राणा पर भी चलाई , लेकिन जेसीबी मालिक ने भाग कर अपनी जान बचाई। 
 
 
वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद जेसीबी मालिक ने तुरंत इसकी सूचना जोघों पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को अपने कब्जे में लिया, वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची तथा जेसीबी पर लगी गोलियों के सैंपल लिए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में 3 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।